पंजाब में 10 IAS और 28 PCS के तबादले
पंजाब में 10 आईएएस और 28 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है। मंगलवार देर शाम को पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग ने अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
पंजाब में 10 आईएएस और 28 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हो गया है। मंगलवार देर शाम को पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग ने अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी नीलकंठ एस अव्हद को पीडब्ल्यूडी (बिल्डिंग एंड रोड) का सचिव बनाया गया है। वह विभाग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे आईएएस अनुराग वर्मा की जगह लेंगे। वहीं, आईएएस गुरकीरत किरपाल सिंह को पर्यटन एवं संस्कृति मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी रीतू अग्रवाल को गृह मामले एवं न्याय विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। महानिदेशक एवं अतिरिक्त सचिव स्कूल शिक्षा प्रदीप कुमार अग्रवाल को सचिव और महानिदेशक स्कूल शिक्षा लगाया गया है।
मोहाली के डीसी आईएएस अमित तलवार को विशेष सचिव योजना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस अधिकारी परमजीत सिंह को अतिरिक्त सचिव एनआरआई मामले लगाया गया है। वहीं, कपूरथला के अतिरिक्त उपायुक्त अजय अरोड़ा को अतिरिक्त सचिव सामाजिक न्याय, एंपावरमेंट एंड मानोरिटीज नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी सोना थिंड को अतिरिक्त सचिव लेबर की जिम्मेदरी दी है। इसके अलावा पीसीएस अधिकारियों में दलजीत कौर को अतिरिक्त उपायुक्त होशियारपुर, रजत ओबरॉय को अतिरिक्त मुख्य प्रशासक अमृतसर डेवलपमेंट सोसायटी, अमित सरीन को अतिरिक्त उपायुक्त फाजिल्का नियुक्त किया गया है। अमित महाजन को अतिरिक्त उपायुक्त जालंधर, राजपाल सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त फरीदकोट लगाया गया है। वह रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी फरीदकोट के अतिरिक्त सचिव का प्रभार भी देखेंगे। चरणदीप सिंह को उद्योग एवं कॉमर्स विभाग में लैंड एक्युजीशन कलेक्टर लगाया गया है। कुलप्रीत सिंह को ज्वाइंट कमिश्नर लुधियाना नगर निगम नियुक्त किया गया है।