प्लेटफॉर्म पर कुली का काम करते थे श्रीनाथ, बिना कोचिंग बने IAS
आज कहानी एक ऐसे शख्स की जिसने कहने को तो दुनिया का बोझ उठाया… लेकिन खुद को कभी उस बोझ तले दबने नहीं दिया… किसी ने सच ही कहा है
आज कहानी एक ऐसे शख्स की जिसने कहने को तो दुनिया का बोझ उठाया… लेकिन खुद को कभी उस बोझ तले दबने नहीं दिया… किसी ने सच ही कहा है… कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य को ठानकर कर्म करने वाले की कभी हार नहीं होती… किस्मत को भी इसके आगे झुकना पड़ता है… ऐसे ही कुछ मजबूत इरादे थे एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले आईएएस ऑफिसर श्रीनाथ के… जिन्होंने अपने घर की जिम्मेदारियों को उठाने के साथ-साथ अपनी किस्मत को भी बखूबी आजमाया… और अंत में देश की सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा को पास कर आईएएस ऑफिसर बन गए… कुछ साल पहले तक कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने आईएएस ऑफिसर बनकर दुनिया में सफलता की एक नई मिसाल कायम की है… जैसा कि अक्सर आपने लोगों को देखा होगा कि वो कामयाबी न मिलने पर कई तरह के बहाने बनाते हैं और शिकायतें करते है… इसमें से अधिकतर तो संसाधनों की कमी का हवाला देते हैं… लेकिन श्रीनाथ की कहानी ऐसी नहीं है
देश भर में लाखों लोग यूपीएससी की परीक्षा देते हैं… उनमें से कुछ प्रतिशत छात्र ही इस परीक्षा को क्रैक कर पाते हैं… और ऑफिसर का पद ले पाते हैं… इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत से छात्र कई सालों तक शहरों के बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर्स में लाखों रुपए फीस खर्च करते हैं… लेकिन श्रीनाथ जैसे भी कुछ अभ्यर्थी होते हैं… जो यूपीएससी की कोचिंग के लिए इतनी फीस नहीं पे कर सकते… इसलिए वे सेल्फ स्टडी के जरिए ही इस परीक्षा को पास करने की कोशिश करते हैं… और इस कोशिश में दिन रात एक कर देते हैं… बता दें कि श्रीनाथ मूलरूप से केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं… वो एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर ही कुली का काम भी किया करते थे… श्रीनाथ के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग सेंटर की फीस दे सकें… ऐसे में उनके मन में ये बात आई कि वो बिना कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास नहीं कर पाएंगे… यही वजह थी कि उन्होंने सबसे पहले केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की परीक्षा देने का मन बनाया… उनकी इस कठिन राह को रेलवे स्टेशन पर लगे फ्री वाई-फाई ने आसान बना दिया
इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद श्रीनाथ के मन में ये ख्याल आया कि वो इसी फ्री वाई-फाई की मदद और अपनी सच्ची लगन से यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर सकते हैं… बस फिर क्या था श्रीनाथ जुट गए तैयारी में… अपनी कड़ी मेहनत और लगन से श्रीनाथ ने इस परीक्षा को पास भी कर लिया… बिना किसी कोचिंग के श्रीनाथ ने आईएएस बनकर एक मिसाल कायम कर दी है