राजस्थान ने मांगे 52 और IAS, केंद्र को पत्र लिखकर अधिकारियों का कैडर बढ़ाने की डिमांड

राजस्थान सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का कैडर बढ़ाने की डिमांड की है। कार्मिक विभाग की ओर से पत्र में कहा गया है कि नियमों के अनुसार राज्य में 373 आईएएस का कैडर होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 313 का ही है। इसके बदले राज्य का कैडर कम से कम 365 पदों का किया जाना चाहिए।

इन पदों के बदले मौजूदा समय में केवल 254 आईएएस के पद भरे हुए हैं। इनमें भी 44 अधिकारी या तो केंद्र में डेपुटेशन पर हैं अथवा विदेश में ट्रेनिंग पर हैं। ऐसे में राजस्थान केवल 210 अधिकारियों से काम चला रहा है। यदि डिमांड पूरी होती है तो राज्य के कैडर में 52 पदों की बढ़ोतरी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *