सीनियर IAS पीके दास और चंद्रशेखर सेवानिवृत
हरियाणा के वित्तायुक्त राजस्व, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास और वरिष्ठ आईएस चंद्रशेखर बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए।
हरियाणा के वित्तायुक्त राजस्व, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास और वरिष्ठ आईएस चंद्रशेखर बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। आईएएस एसोसिएशन ने सम्मान में विदाई पार्टी दी। दास और चंद्रशेखर की सेवानिवृत्ति के बाद जल्द अफसरशाही में बड़ा फेरबदल होने की संभावनाएं हैं। दास के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके विभागों का कार्यभार लिंक अधिकारी गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद के पास आ गया है। प्रसाद को वित्तायुक्त राजस्व पद के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। बिजली विभाग पर भी अनेक अफसरों की नजरें लगी हुई हैं।