हिमाचल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे चार IAS
हिमाचल प्रदेश कैडर के चार आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आए हैं।
हिमाचल प्रदेश कैडर के चार आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आए हैं। बुधवार को कार्मिक विभाग ने चारों अधिकारियों को विभिन्न जिलों में एसी टू डीसी के पद पर नियुक्ति देने की अधिसूचना जारी कर दी है। ओमकांत ठाकुर को कांगड़ा, दिव्यांशु सिंगल को मंडी, अभिषेक कुमार गर्ग को शिमला और गुरसिमर सिंह को ऊना जिले में नियुक्ति दी गई है।
वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार एचएएस अफसरों के महकमों में फेरबदल कर दिया है। एसडीएम कसौली धनवीर ठाकुर को महाप्रबंधक उद्योग विभाग सोलन लगाया गया है। संयुक्त निदेशक मत्स्य विभाग विशाल शर्मा को एसडीएम कसौली, एसडीएम बंजार प्रकाश चंद आजाद को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू और सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी को एसडीएम बंजार के पद पर नियुक्ति दी गई है।