Success Story: 83 करोड़ का घोटाला खोला तो मारी गईं 7 गोलियां, मौत को मात देने वाला PCS अधिकारी बना IAS!
IAS Officer Rinku Singh Rahi: ये शख्स कमाल का है। इसे ना अफसलताएं तोड़ पाईं और ना ही भ्रष्ट अफसर। इसे मारने के लिए शूटर बुलाए गए। सात गोलियां दागी गईं। हमले में एक आंख तक खो दी, मगर हौसला बरकरार रखा। हिम्मत का अंदाजा इस बात से लगा लो कि इन्होंने अपने 16वें प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली और बड़े अफसर बन गए। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सासनी ब्लॉक के गांव उसवा के रहने वाले रिंकू सिंह राही की।
इन्होंने आईएएस बनने के लिए 17 साल तक प्रयास किया। हालांकि साल 2021 में यूपीएससी पास कर डाली, मगर रैंक 683वीं मिलने पर आईएएस कैडर मिलना मुश्किल है। वर्तमान में रिंकू सिंह राही उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बतौर पीसीएस अफसर तैनात हैं। मुजफ्फरनगर में जिला समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए उन्होंने 2009 में करोड़ों रुपए के घोटाले का पर्दाफाश किया था। इससे घबराए माफिया ने उन पर हमला करा दिया था। उन्हें सात गोलियां मारी गई थीं, जिसमें से मुंह पर भी एक गोली लगी। उससे पूरा चेहरा खराब हो गया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में घोटाले पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में जताने पर पुलिस ने मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
भाजपा सरकार ने तो हापुड़ में ही राजकीय कोचिंग सेंटर के प्रभारी रिंकू सिंह राही को मौजूदा पोस्टिंग के दौरान ही शासन से दो बार चार्जशीट थमाई गई। इसके बाद सस्पेंड किया गया। सिविल सेवा में भर्ती होने के उनके जुनून के कारण ही वह भ्रष्टाचार के आगे नहीं झुके। जानलेवा हमले के 13 वर्ष बाद उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास की। रिंकू राही पीसीएस अधिकारी बने, उन्हें मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी पद पर तैनात किया गया। साल 2009 में उन्होंने अपने ही विभाग में 83 करोड़ रुपये का घोटाले का पर्दाफाश किया था।
इसके बाद उनके ही विभाग के लोग उनके बन गए और उनपर गोलियां चलाई। रिंकू को 7 गोलियां लगी थी, लेकिन अच्छी किस्मत के कारण उनकी जान बच गई। लेकिन इस हादसे में उनकी एक आंख चली गई और पूरा चेहरा खराब हो गया। इसके बाद वे भदेही जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी बने। वर्तमान में रिंकू हापूड़ में समाज कल्याण अधिकारी रहते हुए उन्हें यूपी सरकार द्वारा संचालित आईएएस पीसीएस कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया।