IAS परि बिश्रनोई बनने जा रहीं बीजेपी विधायक की दुल्हन, परिवार ने ट्विटर पर दी बधाई

IAS Pari Bishnoi Engagement: राजस्थान में जन्मी IAS परी बिश्नोई जल्द ही शादी करने वाली है। उन्होंने हाल ही में हरियाणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से सगाई कर ली हैं। भव्य बिश्नोई वर्तमान में हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं। भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीव बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने बेटों की सगाई वाली बात शेयर की है। वहीं, बिश्नोई परिवार ने सगाई की फोटोज ट्विटर पर अपलोड करते हुए बधाई दी हैं। बता दें कि भव्य बिश्नोई ने IAS परी बिश्नोई से दूसरी सगाई की है। इससे पहले उन्होंने मेहरीन पीरजादा के साथ सगाई की थी। वहीं, जब इस बात का पता बिश्नोई समाज को लगा तो उन्होंने बिश्नोई परिवार पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद भव्य बिश्नोई और मेहरीन पीरजादा का सगाई टूट गई।

दरअसल, हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की होने वाली दुल्हन यानि आईएएस अफसर परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। 2019 बैच में IAS बनने वाली परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके एक मिसाल कायम की है। वही, भव्य बिश्नोई पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। वहीं, भव्य बिश्नोई का मां फिलहाल अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद पर हैं। बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस लंदन से बैचलर ऑफ साइंस इन गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स, हावर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन कंटेम्परेरी इंडिया से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं। फिलहाल में भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *