Success Story: बॉलीवुड फिल्में कीं, पढ़ाई में गोल्ड मेडल पाया..बिना कोचिंग UPSC पास कर बनीं IPS

IPS Officer Simala Prasad Success Story of Bollywood Actress: संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा क्वालिफाई करना और आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग पूरी करना दोनों ही कोई साधारण काम नहीं है। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल मूल की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने यह दोहरी उपलब्धि तो हासिल की ही। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान भी बनाई। सिमाला प्रसाद एक सख्त पुलिस अधिकारी हैं। अपराधी उनके नाम से ही डरते हैं। आइए और जानते हैं आईपीएस सिमाला प्रसाद के बारे में…

आईपीएस सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। उनका जन्म 08 अक्टूबर 1980 को भोपाल में ही हुआ था। उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद 1975 बैच के आईएएस अधिकारी दो विश्वविद्यालयों के कुलपति और 2014 से 2019 तक मध्य प्रदेश के भिंड से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं। सिमाला की मां मेहरुन्निसा परवेज जानी-मानी साहित्यकार हैं। भारतीय पुलिस सेवा में अफसर सिमाला प्रसाद ने शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल से हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी।

यूनिवर्सिटी एग्जाम में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया था। पढ़ने में तेज सिमाला प्रसाद को पीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद पहली पोस्ट‍िंग डीएसपी के तौर पर मिली। इसी नौकरी के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पहले ही प्रयास में UPSC पास किया और IPS अधिकारी बन गईं। उन्होंने सिर्फ सेल्‍फ स्टडी के जरिए ये मुकाम हासिल किया। सिमाला ने जब यूपीएसपी पास किया था तब उन्होंने कहा था- ‘कभी सोचा नहीं था कि सिविल सर्विस में जाना है, लेकिन घर के माहौल ने मेरे भीतर आईपीएस बनने की चाहत जगाई। मुझे लगा कि देश की सेवा के लिए इससे अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता है।

‘मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान सिमला प्रसाद ने अपनी तेज तर्रार छवि से लोगों के मन में अलग पहचान बनाई। नक्सल प्रभावित डिंडौरी में क्राइम पर काफी हदतक लगाम लगा दी। सिमाला ने अपने काम से इलाके में अपनी धमक बना दी थी। उनसे अपराधी खौफ खाने लगे। सिमाला से अपराधी काफी डरते हैं। आईपीएस सिमाला प्रसाद एक सफल पुलिस अधिकारी और अभिनेत्री हैं। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात एक फिल्म निर्देशक जयधम इमाम से हुई। उन्होंने उन्हें अपनी नई फिल्म में काम करने का मौका दिया।

आईपीएस सिमाला प्रसाद सिविल सर्विस के अलावा फिलोमो में अपनी किस्मत आजमाई है। इससे प्रसिद्धि ने उनके दरवाजे पर आकर दस्तक दी और उनके जीवन के इस मोड़ पर आईपीएस सिमाला प्रसाद के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा था। एक्ट्रेस को जब किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वह इसे ठुकरा नहीं पाईं। फिल्म अलिफ में काम करने वाले अभिनेता फरवरी 2017 में रिलीज हुए थे। वहीं, मालूम हो कि आईपीएस शिमला ने साल 2019 में फिल्म नकाश में भी काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *