IAS टीनी डाबी ने मनाया पहला करवाचौथ, तस्वीर देखिए
इसी साल टीना डाबी की आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी हुई है। शादी के बाद उनका यह पहला करवाचौथ का त्योहार था।
इसी साल टीना डाबी की आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी हुई है। शादी के बाद उनका यह पहला करवाचौथ का त्योहार था। करवाचौथ पर जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी हाथों में मेहंदी लगाए नजर आईं। उन्होंने सफाई अभियान में हिस्सा लिया, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आईएएस टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। करवाचौथ के मौके पर उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में उनके हाथों में रची हुई खूबसूरत मेहंदी साफ तौर पर नजर आ रही है।