IPS अनिरुद्ध सिंह के बवाली वीडियो के जिन्न की पुरानी जांच पर आंच! किसने दी आईपीएस को क्लीनचिट?
मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें देखा जा सकता है कि वाराणसी में तैनात रहने के दौरान आईपीएस अनिरुद्ध कुमार एक स्कूल संचालक को रेप केस से बचाने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। 2 साल इस पुराने मामले में आईपीएस अफसर को क्लीन चिट मिल चुकी है। हालांकि, अब एक बार फिर डीजी मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। डीजीपी ने मामले में वाराणसी कमिश्नर से मामले की जांचकर रिपोर्ट 3 दिन में भेजने को कहा है। अब इस मामले में एसपी अनिरुद्ध पर गाज गिर सकती है।
सतीश गणेश ने आईपीएस अनिरुद्ध कुमार के मामले की जांच की थी। वीडियो वायरल होने के बाद सतीश गणेश को पद से हटा दिया गया है। अब आईपीएस अनिरुद्ध के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व यह मामला डीजीपी मुख्यालय के संज्ञान में आने के बाद गोपनीय जांच कराई गई थी। जांच में आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को क्लीन चिट मिल गई थी। इतना ही नहीं क्लीन चिट मिलने पर उन्हें पदोन्नति भी मिल गई। हालांकि, जांच में किस आधार पर आईपीएस को क्लीन चिट दी गई थी, इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी नहीं दे सके। अब पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन अपनी रिपोर्ट में डीजीपी को बताएंगे कि अनिरुद्ध को क्लीन चिट किसने और किस आधार पर दी थी।