Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ तीसरी कोशिश में बनी अफसर, ऐसी है IAS विशाखा की कहानी

UPSC Success Story IAS Vishakha Yadav: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा एग्जाम को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जिसके लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कुछ स्टूडेंट पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं तो कुछ कई प्रयासों के बाद सफलता का स्वाद चखते हैं। दिल्ली की रहने वाली विशाखा यादव की कहानी भी कुछ ऐसी है, जो पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाई थी, लेकिन उसने अपने तीसरे प्रयास में शानदार वापसी की और आईएएस अफसर बन गईं।

विशाखा यादव देश की राजधनी दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। वे यहां द्वारका द्वारका की रहने वाली हैं। उनकी स्कूली शिक्षा भी यहीं पूरी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा पास कर दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीटीयू) में बीटेक में एडमिशन मिला। डीटीयू से बीटेक डिग्री लेने के बाद विशाखा को संस्थान से बेहतर पैकेज पर जॉब भी ऑफर हो गई। उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया। लेकिन दो साल की नौकरी के दौरान, उन्हें यह समझ आ गया कि उनकी मंजिल ये नौकरी नहीं है। उन्हें कुछ और हासिल करना है। इसके बाद उन्होंने ये जॉब छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की।

पूरी तैयारी करने के बाद विशाखा प्रीलिम्स परीक्षा में बैठी लेकिन वे इसमे सफलता हासिल न कर सकीं। ऐसा उनके साथ एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ। वे अपने दोनों अटेम्प्ट में प्रारंभिक परीक्षा में ही फेल हो गईं, जिससे चलते उन्हें काफी निराशा हुई। हालांकि, इस निराशा को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया। वे जुटी रहीं। विशाखा तैयारी करती रहीं। पिछले दो बार में हुई गलतियों पर काम करती रहीं। इसके बाद उन्होंने अपना तीसरा प्रयास दिया। इस बार उनकी मेहनत में कोई कमी नहीं थी। वे एग्जाम में बैठी और तीनों चरण को पार करके सफल हुईं। न केवल सफल हुई, बल्कि परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *