Success Story: 16 की उम्र में खो दी 95% सुनने की शक्ति, सिर्फ चार महीने की पढ़ाई में सौम्या शर्मा बनी अफसर
IAS Saumya Sharma Success Story: बहुत से लोगों को अपने सपनों को छोड़ना पड़ता है क्योंकि उनके पास उन्हें पूरा करने का विशेषाधिकार नहीं होता है। लेकिन इस महिला ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से उसके सपनों को साकार करने का काम किया। हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा की। जो जीवन की इसी परीक्षा में न केवल पास हुई, बल्कि टाॅप किया। सौम्या शर्मा ने 16 साल की उम्र में बड़ा झटका लगा। उन्होंने कुछ ऐसा खो दिया जो हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा होता है। लेकिन अपनी सौम्या ने कभी अपनी इस कमी को कमी बनाकर नहीं रखा और आगे बढ़ती रहीं।
आईएएस ऑफिसर सौम्या शर्मा ने मात्र 4 महीने की तैयारी करके 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की। IAS ऑफिसर सौम्या दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जीवन उन लोगों के लिए प्रेरणा है, मात्र 16 साल की उम्र में अचानक ही सौम्या की सुनने की शक्ति चली गई थी। उनके माता पिता डॉक्टरों के पास सौम्या के इलाज के लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक, सौम्या ने अपनी 90 से 95 फीसदी सुनने की क्षमता खो दी थी। इसके बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस सदमे से उबरने की कोशिश की और फाइटर की तरह जीना शुरू कर दिया। अब वे हियरिंग एड की मदद से सुनती हैं।
आईएएस सौम्या ने 2017 में आयोजित यूपीएससी की परीक्षा में 9वां रैंक हासिल किया था। हर वर्ष कई लोग यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने का सपना देखते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही परीक्षा में साफल हो पाते है। प्रत्येक विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने की वजह से सौम्या की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। लोग इस बात से हैरान थे कि सिर्फ 4 महीने की तैयारी करके यूपीएससी सीएसई जैसी परीक्षा को उन्होंने पहले ही प्रयास में क्रैक कर लिया वो भी मात्र 23 वर्ष की उम्र में। अभी वह महाराष्ट्र कैडर में तैनात हैं। सौम्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा, ट्विटर पर 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।