UPPSC PCS Result: 3 बार हारने के बाद SDM बनीं लखनऊ की सल्तनत परवीन, फहराया सफलता का परचम

UPPCS Result 2022 Topper Success Story: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का ऐलान हो गया है। शुक्रवार शाम रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के घरों में खुशी का माहौल है। इसमें कुल सफल 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त किया है। इसमें लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, सल्तनत परवीन छठा स्थान पाकर डिप्टी कलेक्टर बनी हैं। सल्तनत अपनी जॉइंट फैमिली के साथ लखनऊ के सबौली अलीगंज सेक्टर सी में रहती हैं। उनके परिवार में सभी लोग एक साथ रहते हैं। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि सल्तनत ने UP PCS का फाइनल रिजल्ट पास कर लिया है। हालांकि, उन्होंने यह परीक्षा चौथी बार में पास की है और डिप्टी कलेक्टर बनी हैं।
सल्तनत ने कहा कि यूपी में मेरा चौथा प्रयास था लेकिन कहते हैं न कि अगर आप ठान लो तो कोई काम मुश्किल नहीं होता है। सल्तनत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि परीक्षा कठिन होती है लेकिन आप अगर शिद्दत से पढ़ाई करते हैं और खुद पर यकीन है तो सफलता जरूर मिलती है। बता दें कि सल्तनत ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की पढ़ाई न्यू वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगंज से किया है। वहीं इंट्रीगल यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। सल्तनत की मां ने कहा कि मेरी बेटी ने एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया है। मेरा पूरा परिवार, रिश्तेदार, मुहल्ले के लोग और जिसको भी इस बात की जानकारी हुई सभी बहुत खुश हैं।
सल्तनत 2017 से तैयारी कर रही हैं, लेकिन सफलता अब हासिल हुई है। तीन बार असफल हुई इंटरव्यू तक पहुंचकर कभी किसी परीक्षा में दस नंबर से नाकाम हो रही थी तो किसी में चार नंबर से रुक रहा था। इन सबके बीच उनको संभालने के लिए उनके दोस्त और परिवार मौजूद रहे। कई बार उन्हें लगा कि अब तैयारी छोड़ देनी चाहिए। कोई दूसरी नौकरी कर लेनी चाहिए लेकिन परिवार और दोस्तों ने उन्हें हार नहीं मानने दी और चौथी बार एक बार फिर उन्हें परीक्षा के लिए तैयार किया और पीसीएस 2022 की परीक्षा में उन्होंने छठा स्थान हासिल कर अपने दोस्त और परिवार को अपनी सफलता का पूरा हकदार बताया है।