टीना डाबी नहीं ये हैं भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS अधिकारी, महज 22 की उम्र में बनीं अफसर

IAS Smita Sabharwal Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को निकालने की कोई तय सीमा नहीं होती। कई लोग 25 की उम्र में आईएएस बनते हैं तो वहीं कुछ लोग 29 की उम्र में इस मुकाम को हासिल करते हैं। अगर कोई छात्र एक बार यह निर्णय ले कि उसे आईएएस बनना है तो उम्र सीमा महज एक पढ़ाव बनकर रह जाती है। ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो यूपीएससी परीक्षा को तीसरे या चौथे प्रयास में पास करते हैं जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो पहले प्रयास में ही आईएएस अधिकारी बनने में सफल हो जाते हैं। आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की और वह सिर्फ 22 साल की थीं, जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मिता सभरवाल भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS ऑफिसर हैं। स्मिता का बचपन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बीता जहां 19 जून 1977 को उनका जन्म हुआ। उनके पिता कर्नल प्रणव दास आर्मी में थे, जिसके चलते कई बार उनका ट्रांसफर हुआ और स्मिता को अलग अलग प्रदेशों में जाने का मौका मिला। अंत में उनके रिटायर होने के बाद स्मिता अपने परिवार के साथ हैदराबाद में बस गई। शुरुआत से ही वह एक होनहार छात्र थी और अपने बोर्ड में टॉप भी कर चुकी थी। आईएएस स्मिता सभरवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट एन्स से पूरी की। उन्होंने हैदराबाद में सेंट फ्रांसिस से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। वह 12वीं क्लास की टॉपर भी थी।

ट्विटर पर वह खुद को “आर्मी ब्रैट” कहती है। स्मिता सभरवाल सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और ट्विटर पर उनके 3.35 लाख फॉलोअर्स हैं। आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल को जनता के अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्हें वारंगल, विशाखापत्तनम, करीमनगर और चित्तूर सहित तेलंगाना में कई स्थानों पर तैनात किया गया। वह सीएम ऑफिस में तैनात होने वाली सबसे कम उम्र की अधिकारी हैं। आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं। टीना डाबी ने भी 22 साल की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था और अपने बैच की टॉपर भी रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *