Success Story: लैंप की रौशनी में की पढ़ाई..बने IAS ऑफिसर, जानें अंशुमान राज की सफलता की कहानी

IAS Anshuman Raj Success Story: अगर मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो विषम परिस्थितियां भी आपके मार्ग में बाधक नहीं बन सकती है। आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में जानेंगे, जिन्होंने गांव में रहकर सेल्फ स्टडी के दम पर ही देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर डाली और आईएएस ऑफिसर बन गए। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, आईएएस ऑफिसर अंशुमन राज की। अंशुमन की स्कूली पढ़ाई बक्सर के एक छोटे से गाँव से ही हुई और उन्होंने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई केरोसिन लैंप की रौशनी में की। उन्होंने इसी गाँव में रह कर ही UPSC की तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। आइये जानते हैं कैसा रहा उनका यह सफर:

अंशुमन राज बिहार के बक्सर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले हैं। उन्होंने अपने दसवीं की पढ़ाई गांव के नवोदय विद्यालय से की थी। दसवीं की पढ़ाई के दौरान उनके घर में बेसिक सुविधाओं का काफी अभाव था जिसकी वजह से उन्होंने अपनी दसवीं की परीक्षा की पढ़ाई केरोसिन की रोशनी में बैठकर की थी। इसके बाद में कक्षा 12वीं की पढ़ाई के लिए जेएनवी रांची चले गए थे। अंशुमन राज बेहद साधारण परिवार से हैं और उनका बैकग्राउंड भी काफी आर्थिक परेशानियों से गुजरा है। उनके पास कभी भी बहुत सारी सुविधाएं नहीं थीं।

बता दें उन्होंने सेल्फ स्टडी के जरिए ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की सोची और पहले ही अटेंप्ट में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास भी कर डाली। हालांकि, उनकी रैंक के मुताबिक, उन्हें IRS का पद दिया गया था, लेकिन इस पद को हासिल कर उन्होंने दोबारा परीक्षा देने की सोची क्योंकि उनका असली मक्सद IAS ऑफिसर बनना था। इसके बाद उन्होंने दो बार लगातार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें इन दोनों ही प्रयासों में सफतला प्राप्त नहीं हुई। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी जारी रखी।

साल 2019 में उन्होंने बिना किसी कोचिंग के अपने चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा को पास किया उन्होंने आल ओवर इंडिया में 107वी रैंक प्राप्त की और अपना IAS बनने का सपना पूरा किया। अपने अनुभव से अंशुमन बताते हैं कि अक्सर ये माना जाता है कि UPSC की तैयारी के लिए बड़े शहर में जा कर कोचिंग लेने से ही परीक्षा क्लियर हो सकती है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वह कहते हैं कि यदि आपके पास इंटरनेट सेवा है तो आप देश के किसी भी कोने में बैठ कर परीक्षा की तैयारी कर सकते है। वह बताते हैं कि उन्होंने अपने आखिरी तीन प्रयासों में तैयारी अपने गाँव में रह कर ही की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *