किसी मॉडल से कम नहीं है ये लेडी अफसर, पहले ही प्रयास में IAS बनीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी

IAS Anjali Birla Success Story: देश में ऐसे कई राजनीतिक परिवार है, जो अपनी लेगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं इसी बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला फैमिली कुछ अलग है। ओम बिरला की बेटियों का राजनीति से कोई नाता नहीं है। उनकी दोनों बेटियों ने राजनीति से अलग राह चुनी है। बड़ी बेटी आकांक्षा बिरला चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। लोकसभा ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला ने सिविल सर्विस राह चुनी। साल 2021 में UPSC में चयन होने पर अंजलि बिरला काफी चर्चा में रही थी। पहले ही प्रयास में सफलता मिलने का श्रेय अंजलि ने अपनी बड़ी बहन आकांक्षा बिरला को देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे पढ़ाया और हर समय मोटिवेट किया वो हर वक्त मेरे साथ रहती थीं।

सिविल परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की रणनीति बनाने में पूरा योगदान दिया और लगातार उनका हौसला बढ़ाती रहीं। अंजलि ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा के लिए उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स विषय चुने थे। परिवार में राजनीतिक माहौल होने के बाद भी प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में जाने के सवाल पर अंजलि ने कहा कि पिता राजनीतिज्ञ हैं और मां चिकित्सक हैं। परिवार के सभी अन्य सदस्य भी किसी न किसी रूप में सामाजिक सेवा के क्षेत्र से जुड़े हैं। वो भी अपनी मेहनत से स्वयं के पैरों पर खड़ा होकर एक अलग दृष्टिकोण से परिवार से अलग एक नए क्षेत्र में समाज की सेवा करना चाहती थीं। इसी कारण उन्होंने यूपीएससी परीक्षाओं की ओर रुख किया।

अंजलि बिरला का चयन होने पर काफी चर्चा में रही थी। सलेक्शन होने पर बैक डोर के आरोप झेलने पड़े थे। कई पॉलिटिकल पार्टी के समर्थक पेजों ने भी अंजलि बिरला के आईएएस बनने पर उन्हें ट्रोल किया है। यहां तक की मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव बबलू खिंची तक ने उनके आईएएस बनने को लेकर आलोचना की थी। इसके अलावा आई सपोर्ट तेजस्वी यादव सहित तमाम पोस्टों में उनके बैकडोर से बिना परीक्षा आईएएस बनाने को लेकर बात कही थीं। इसके बाद कई मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने चयन पर सफाई दी थी। वर्तमान में अंजलि भारत सरकार के रेल मंत्रालय में तैनात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *