इस महिला IAS अधिकारी पर है दामाद के साथ मिलकर 105 करोड़ रुपये सरकारी धन की हेराफेरी करने का आरोप
IAS Story Sewali Devi sharma: असम में कथित तौर पर सरकारी खजाने से 105 करोड़ रुपए की हेराफेरी की आरोपी निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा की गिरफ्तारी के प्रबल योग बन रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री के स्पेशल विजिलेंस सेल पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में असम सरकार ने उन्हें 105 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में निलंबित किया था। अब इस मामले में स्पेशल टीम उनसे पूछताछ कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले में उनकी गिरफ़्तारी भी हो सकती है। सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि, 2017- 2020 के बीच, जब वे SCERT के एक्जीक्यूटिव के रूप में पदस्थ थीं, तब उन्होंने सरकार की सहमति के बिना 5 बैंक अकाउंट खुलवाए थे और उन पर कथित रूप 100 करोड़ से अधिक के घोटाले किए थे।
जांच अधिकारी अब कई एडिशनल एजुकेशन आफिसर्स और कर्मियों से भी पूछताछ कर रहे हैं, जिनमें चार अधिकारियों का भी निलंबित किया गया है। इनमें एनएल सोनोवाल, जयचंद्र लश्कर, रामिजुद्दीन अहमद और फोर्थ क्लास एम्पलाय रुबुल अली कथित रूप से 100 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में शामिल हैं। बता दें कि सेवाली देवी शर्मा 1992 कैडर की अधिकारी हैं। उनका रिक्रूटमेंट SCS-2010 के तहत हुआ है। उन्होंने बीए और एलएलबी से ग्रेजुएशन किया है। घोटाले के मामले पर अब सरकार सख्ती से जांच कर रही है। इसी सिलसिले में फ़िलहाल स्पेशल टीम, अधिकारी से पूछताछ भी कर रही है। इससे पहले मामला उजागर होते ही सरकार ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था।