मध्यप्रदेश में 1 दर्जन से अधिक IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, हरिनारायण चारी मिश्रा बने भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर
MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की खबरों पर मोहर लगना शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश के एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों की पहली तबादला सूची जारी हो गई है। अभी एक और सूची का इंतजार हो रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने 12 अधिकारियों की सूची जारी कर दी है इसमें एडीजी, आईजी, डीआईजी रैंक के अधिकारी शामिल है।
भोपाल के पुलिस कमिश्नर मरकंद देउस्कर का ट्रांसफर इंदौर हो गया है। वही इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का तबादला भोपाल कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ योगेश मुद्दल को तकनीकी सेवाएं का एडीजी बनाया गया है। जी अखेतो सेमा को एडीजी जेल बनाया गया है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी मरकंद देउस्कर इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। अभी वे भोपाल में पुलिस कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। नर्मदा पुरम जोन के आईजी दीपिका सूरी का भी तबादला हो गया है उनकी आईजी प्रशासन पुलिस मुख्यालय के रूप में पोस्टिंग हुई है।
भारतीय पुलिस सेवा 2003 बैच के अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा के भोपाल पुलिस में पहली वार तैनात किया गया है। इससे पहले वह कभी भी भोपाल में तैनात नहीं रहे हैं। उनके लिए महिला अपराध रोकने सबसे बढ़ी चुनौती होगी। उनके लिए भोपाल में तैनात अधिकारियों में थाना प्रभारी से लेकर पुलिस उपायुक्त में इक्का – दुक्का ही अधिकारी है, जो पहले उनके साथ काम कर चुके हैं। इंदौर पुलिस में उनका लंबा कार्यकाल बीता है, वह प्रशिक्षु के रूप में वह इंदौर के ही रहे एसडीओपी भी रहे हैं। उसके बाद एसएसपी और पुलिस कमिश्नर रहे हैं।