कौन है ये IAS? महज 6 दिन नौकरी कर पाए UPSC टॉपर श्रीराम वेंकटरमन..दिलचस्‍प है वजह

IAS Sriram Venkitaraman: श्रीराम वेंकिटरमण एक ऐसे IAS ऑफिसर हैं, जिन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सर्विस एग्‍जाम को न सिर्फ पास किया बल्कि उसमें दूसरी रैंक हासिल की। वे 2012 के UPSC टॉपर थे। इस परीक्षा को पास करने में लोगों को 5-10 साल लग जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे चुनिंदा IAS होते हैं, जिन्‍हें जल्‍द ही कलेक्‍टरी मिल जाती है, लेकिन सोचिए जरा सिर्फ 6 दिन में अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाए, तो उसे कितना ही अखरता होगा। ऐसा ही IAS श्रीराम वेंकिटरमण के साथ हुआ। आइए जानते हैं उनके हाथ से इतनी जल्‍द कलेक्‍टरी क्‍यों गई।

केरल में कोच्चि के रहने वाले आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण ने अपनी स्कूली शिक्षा भावांश विद्या मंदिर गिरिनगर से की थी। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी की। ये 2012 के यूपीएससी टॉपर रहे। इन्होंने दूसरी रैंक भी हासिल की। श्रीराम वेंकटरमण पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप था। उसी दौरान उन्होंने एक पत्रकार को टक्कर मार दी थी में, इस घटना में पत्रकार केएम बशीर की मौत हो गई थी। 35 वर्षीय बशीर सिराज ब्यूरो चीफ थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल और कार के कई टुकड़े सड़क पर बिखरे मिले और बशीर की चप्पल के साथ कुछ सामान घटनास्थल से कई मीटर दूर मिला। सड़क पर खून के धब्बे देखे गए थे।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304ए तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद वे केरल में अलप्पुझा जिले के कलेक्टर बने तो उनका विरोध किया किया गया। उसके बाद उन्हें कलेक्टर पद से हटाना पड़ा और तबादला कर दिया गया। वर्तमान में वे केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर हैं। आईएएस वेंकटरमन ने अप्रैल 2022 में अलपुझा जिले की कलेक्टर रेणु राज से शादी की। बता दें कि रेणु राज 2014 बैच की टॉपर थीं। आईएएस वेंकटरमन की यह पहली शादी थी जबकि रेणु राज की दूसरी शादी थी। वह कोट्टायम की रहने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *