हेड कॉन्सटेबल की बेटी बनी IAS, पाई 8वीं रैंक

आईएएस इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं. उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और पिता आईएस राठी हेड कॉन्स्टेबल हैं.

आईएएस इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं. उनकी मां मीनाक्षी राठी दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं और पिता आईएस राठी हेड कॉन्स्टेबल हैं. वहीं, उनके चाचा सीबीआई में हैं. इशिता राठी के भाई भी उन्हीं की राह पर चलकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इशिता राठी को यूपीएससी परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई थी. सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. दो बार असफल होने पर उन्हें खुद भी यकीन नहीं था कि वह इतनी अच्छी रैंक हासिल कर लेंगी. आईएएस इशिता राठी ने यूपीएससी परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल की थी.

आईएएस इशिता राठी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को देती हैं. उनके विश्वास के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं. इशिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस चेक किया था. जब उन्हें अहसास हुआ कि वह बिना कोचिंग का सहारा लिए, खुद ही तैयारी कर सकती हैं तो उन्होंने उसी के अनुसार स्ट्रैटेजी बनानी शुरू कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *