UP में 6 IPS अफसरों का तबादला, IPS हिमांशु कुमार को मिला जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार, जेलों में व्यवस्था सुधारने की कवायद

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग को नया मुखिया मिलने के बाद से अधिकारियों के लगातार तबादले किए जा रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिन आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है, उनमें से 4 आईपीएस का तबादला किया गया है। वहीं तीन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें राजेश कुमार श्रीवास्तव इकलौते ऐसे आईपीएस हैं, जिनका तबादला करने के साथ ही उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अधिकारियों को कारागार विभाग से अटैच किया गया है।

बीते दिनों तीन वर्षों से यूपी कारागार की बागडोर संभाल रहे आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार को महानिदेशक कारागार प्रशासन एवमं सुधार सेवाएं के पद से हटाते हुए एसएन साबत को डीजी जेल बनाया गया था। अब योगी सरकार ने पहली बार बड़ी संख्या में जेल विभाग में एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की है। जिन अधिकारियों को कारागार विभाग में तैनात किया गया है उनमें, एसपी साइबर क्राइम शिवहरि मीना व एसपी एसआईटी सुभाष चंद्र शाक्य को एसपी कारागार प्रशासन एवम सुधार सेवाएं बनाया गया है। इसके अलावा चार आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, इनमें राजेश कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुटियाल व हिमांशु कुमार शामिल हैं।

दरअसल हाल ही में चित्रकूट जेल से जुड़े एक मामले ने प्रदेश की कारागार व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े कर दिए थे। विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला था। वहीं एक्शन में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं अब योगी सरकार की ओर से माफिया-अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही प्रदेश की कारागार व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिये एक नया प्रयोग किया है। इस क्रम में सोमवार को जिन आईपीएस को नई तैनाती दी गई है उसमें सबसे ज्यादा जेल विभाग से सम्बंध किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *