सुर्खियों में आई IPS मिया-बीबी की जोड़ी! दोनों पर लगे ये गंभीर आरोप, DGP ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे, सियासत और सोशल मीडिया में रविवार को हड़कंप मच गया। इसकी वजह एक आईपीएस दंपती थे। आईपीएस पति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो घूस मांगते दिखे तो आईपीएस पत्नी पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने मकान मालिक के घर पर कब्जा कर लिया। दोनो ही मामलों ने तूल पकड़ा तो छुट्टी के दिन डीजीपी मुख्यालय में हलचल मची और आननफानन दोनों ही मामलों में जांच कमेटी बैठा कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।

एक IPS अफ़सर फ़ोन पर किसी से 25 लाख रुपए मांग रहा है। दूसरी तरफ़ से बोल रहा आदमी कह रहा है दस या बीस भेज देंगे। पुलिस अफसर हंस कर कहता है – कम से कम 25। ये वीडियो 12 मार्च को वायरल हुआ, हालांकि कहा जा रहा है कि ये वीडियो लगभग दो बरस पुराना है। इसमें दिख रहे IPS अफसर का नाम है अनिरुद्ध सिंह। वो उत्तर प्रदेश के मेरठ में एडिशनल एसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं। ख़बर ये है कि वीडियो के वायलर होने के बाद राज्य सरकार ने अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। दरअसल ये विवाद तब भड़क उठा जब विपक्ष ने वीडियो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की।

IPS अनिरुद्ध की आईपीएस पत्नी पर लगा किराया न देने का आरोप: आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का वीडियो वायरल होते ही अचानक उनकी आईपीएस पत्नी आरती सिंह भी चर्चा में आ गईं। सोशल मीडिया में एक साल पहले या ही एक लेटर वायरल होने लगा जो वाराणसी की बिंदु पांडे ने डीजीपी को लिखा था। बिंदु पांडे ने डीजीपी को लेटर लिखते हुए बताया था कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस अधिकारी आरती सिंह ने अप्रैल 2021 में उनका घर किराए पर लिया था। जिसका एग्रीमेंट भी हुआ और 25 हजार रुपये किराया तय हुआ, लेकिन आईपीएस आरती सिंह न ही किराया दे रहीं और न ही घर खाली कर रहीं।

यही नहीं अपने आईपीएस पति अनिरुद्ध सिंह का हवाला देते हुए धमकी देती हैं कि कुछ भी कर लो अब घर खाली नहीं होगा। आरती सिंह मौजूदा समय वाराणसी पुलिस कमीश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात हैं। आईपीएस अधिकारियों के वीडियो और कारनामे वायरल हुए तो देर शाम डीजीपी डीएस चौहान ने इसे संज्ञान में लिए और बयान जारी किया। डीजीपी ने कहा कि आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर भ्रष्टाचार की आरोप लग रहे हैं। हालांकि वीडियो दो वर्ष पुराना है फिर भी गंभीरता देते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर को जांच दी गई है। डीजीपी ने आईपीएस आरती सिंह से भी संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लिया। डीजीपी ने बताया कि फिलहाल आईपीएस आरती सिंह द्वारा अपने मकान मालिक को पूरे किराया का भुगतान कर दिया गया है। फिर भी पुलिस कमिश्नर वाराणसी को इस मामले की भी जांच सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *