देवभूमि की टॉपर बिटिया दीया… बनना चाहती है IAS

इस उत्तराखंड की बेटी के दो ही तो सपने थे…एक था 12वीं उत्तराखंड टॉप करना और दूसरा है IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करना… इस उम्र में देश सेवा के लिए दीया का ऐसा जज्बा देख हर कोई हैरान है…लेकिन दीया ने ठान लिया है कि 12 वीं टॉप करने के बाद वो IAS अधिकारी बनकर ही रहेगी।

इस उत्तराखंड की बेटी के दो ही तो सपने थे…एक था 12वीं उत्तराखंड टॉप करना और दूसरा है IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करना… इस उम्र में देश सेवा के लिए दीया का ऐसा जज्बा देख हर कोई हैरान है…लेकिन दीया ने ठान लिया है कि 12 वीं टॉप करने के बाद वो IAS अधिकारी बनकर ही रहेगी। इसके लिए तो दीया ने तैयारी भी शुरू कर दी है…. लेकिन उससे पहले तो दीया राजपूत के परिवार का खुशी का यही देखकर ठिकाना नहीं है कि उनकी बेटी ने ना सिर्फ स्कूल में टॉप किया है बल्कि पूरे उत्तराखंड में टॉप कर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। घर के सभी सदस्य खुशियां मना रहे हैं…एक दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे हैं…कहते नहीं थक रहे कि बेटी पढ़ने में होशियार है…अच्छे नंबर लाएगी…ये तो सबको पता था…लेकिन जब पता चला कि बेटी दीया ने पूरे प्रदेश में 12वीं क्लास में टॉप कर लिया है तो इस खुशी को वो शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं….
एक साधारण से मिडिल क्लास परिवार में दीया राजपूत का जन्म हुआ…इंटर की परीक्षा में 97फीसदी मार्क्स लाकर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान दीया को मिला है।

दीया के पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं ..उनकी मां घर संभालती हैं…परिवार किराए के मकान में रहता है। लाइट कम होने की वजह से दीया ने काफी दिक्कतों का भी सामना किया है लेकिन फिर भी अपने सपनों को पंख लगाकर ही दम लिया..परिवार और टीचर्स के सपोर्ट से दीया ने आज वो हासिल कर लिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।.हालांकि दीया के मन में तो कहीं ना कहीं था तभी तो दीया अपने एक सपने के पूरा होने की बात कह रही हैं…दीया वैसे ये भी कह रही हैं…कि उन्हें सब कुछ एक सपने के सच होने जैसा लग रहा है। दीया इस बड़ी सफलता से फिर एक बार ये बात तो साबित हो गई कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। दीया शुरू से ही होनहार रही हैं…हाईस्कूल में भी दीया ने 95 प्रतिशत अंक पाकर 16 वां स्थान हासिल किया था जिसका श्रेय वो अपनी बड़ी बहन गुंजन और मां की हौसलाअफजाई को देती हैं। बेटी की सफलता से गदगद पिता ने पहले तो बेटी को उनका नाम रौशन करने के लिए गले से लगाया। मां और बहनों ने दीया की सफलता पर खुद लड्डू बनाकर बांटे। दीया की बड़ी बहन गुंजन ने गुरुकल कांगड़ी विवि से MBA किया है और नौकरी की तलाश कर रही हैं वहीं दीया की छोटी बहन संजना ने इस साल इंटर में प्रवेश किया है। फिलहाल तो पूरा परिवार सब कुछ भूलकर अपने आस पड़ोसियों के साथ नाते रिश्तेदारों के साथ इस सफलता को एंजॉय कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *