UPPSC Result: काशी में एक ही ब्लॉक के होनहारों ने लहराया परचम, तीन युवा यूपीपीएससी की परीक्षा में हुए सफल..मिले ये पद

UPPSC Topper Success Story: यूपीपीएससी 2022 परीक्षा का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के 364 युवा सफल हुए हैं। जिसमें वाराणसी के एक ब्लॉक के 3 युवाओं ने यह परीक्षा पास की है। पूरे ब्लॉक में यह तीनों युवा चर्चा का विषय बने हुए हैं। यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा में वाराणसी के चोलापुर ब्लॉक के तीन अलग-अलग गांव से काशी के 3 होनहारों ने बनारस का नाम रोशन किया है। इन तीनों युवाओं में एक डिप्टी एसपी, दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तो तीसरा जिला विकलांग अधिकारी के पद पर चयनित हुआ है।

बतातें चलें कि इन तीनों युवाओं का नाम ऋषभ यादव, कृष्ण कुमार यादव और विजय कुमार यादव हैं। बड़ी बात यह है कि ऋषभ और विजय कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक ही कॉलेज दीपराज इंटर कॉलेज से की है। उसके बाद विजय कुमार ने अपनी आगे की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की थी। वहीं चोलापुर ब्लॉक के लश्करपुर के कृष्ण यादव भी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। वहीं वाराणसी के संजय राय के पिता कमलेश राय कानपुर कमिश्नरेट में एसआई के पद पर तैनात हैं। कमलेश राय ने सिपाही के पद से पुलिस विभाग में नौकरी शुरू की थी। वाराणसी में लगभग एक दशक तक वह तैनाती के दौरान विभिन्न थानों और तत्कालीन एसओजी में तैनात रहे। संजय का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *