अमरोहा: लेखपाल दिवाकर सिंह की बिना बुलडोजर के ही कार्रवाई, भूमाफियाओं ने कब्जी थी सरकारी जमीन
योगी सरकार में पुलिस प्रशासन लगातार अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। वही दूसरी ओर अमरोहा सदर तहसील में तैनात लेखपाल दिवाकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें लेखपाल दिवाकर ने खुद ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ बुलडोजर के बिना ही अपने पैरों से ही निर्माण गिराना शुरू कर दिया। भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर बुलडोजर न होते हुए पैर से ही गिराना शुरू कर दिया। सदर तहसील में तैनात लेखपाल दिवाकर सिंह ने बताया कि तहसील इलाके में कुछ लोगों ने अवैध प्लॉटिंग कर दी थी। जैसे ही मामला प्रकाश में आया तो उन्होंने बिना बुलडोजर की मदद से ही उस अवैध प्लॉटिंग को अपने पैरों से ही ध्वस्त कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोग अलग-अलग तरह की चुटकी ले रहे हैं। कोई इसके लिए उनकी तारीफ कर रहा है तो कई लोग चुटकी लेते भी नजर आए।