UP News: आरके विश्वकर्मा बने कार्यवाहक DGP, दो महीने में होंगे रिटायर
लखनऊ: तकरीबन 11 माह से यूपी के डीजीपी पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस डॉ. डीएस चौहान 31 मार्च को रिटायर हो गए हैं। प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में गिने जाने वाले डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद नए पुलिस मुखिया की तलाश जारी थी जो कि अब पूरी हो गई है। 1988 बैच के डॉ. आर के विश्वकर्मा अब यूपी के कार्यवाहक डीजीपी होंगे। मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार कुछ ही देर में आरके विश्वकर्मा को कार्यभार सौंप दिया जाएगा। फिलहाल 2 महीने तक ही वो डीजीपी के पद पर रह सकेंगे। मई में उनका रिटायरमेंट है। फिलहाल वह पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं। डीजी भर्ती बोर्ड आर के विश्वकर्मा को यह प्रभार डीजीपी डॉ डीएस चौहान के द्वारा हैंडओवर किया जाएगा। इस दौरान दो माह तक उनके पास यह प्रभार रहेगा। उसके बाद पूर्णकालिक डीजीपी के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा।