छत्तीसगढ़ में ED की रेड, कई IAS के ठिकानों पर दबिश
छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। ये कार्रवाई मंगलवार सुबह से शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, सीए सहित नेताओं के यहां रेड मारी है।
छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। ये कार्रवाई मंगलवार सुबह से शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, सीए सहित नेताओं के यहां रेड मारी है। खबरों के अनुसार रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर ईडी ने छापा मारा है। इसके अलावा कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के यहां दबिश दी है। साथ ही माइनिंग हेड आइएएस अफसर जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास में भी ईडी ने छापा मारा है। जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम मंगलवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी।