कनाडा, जर्मनी की नौकरी छोड़कर आई थी भारत, क्रैक किया UPSC.. अब कर रही देश सेवा, मिलिए पूजा यादव से

IPS Pooja Yadav Success Story: बिजनेस हो या एडमिनिस्ट्रेशन या फिर कोई फील्ड, महिलाएं अब लगभग हर जगह टॉप पॉजिशन पर पहुंच रही है। जो ये दिखाता है कि समाज में महिलाओं की स्थिति सुधर रही है। Women ने हर फील्ड में जाकर सिर्फ झंडे ही नहीं गाड़े है, बल्कि हर कदम पर अपनी काबिलियत साबित की है। महिलाएं हर चुनौतियों को पार करते हुए नई-नई बुलंदियां हासिल कर रही हैं। ऐसी ही एक महिला हैं पूजा यादव, जिन्होंने अपने संघर्ष के बल पर देश की सबसे बड़े ओहदे की नौकरी प्राप्त कर सफल महिला कहला रही हैं। यह देखने में इतनी सुंदर की बॉलीवुड की हीरोइन उनके सामने फीकी लगने लगती है।

2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की। पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है। उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक किया। एमटेक के बाद कनाडा चली गई थीं। कुछ सालों तक कनाडा में नौकरी के बाद वह जर्मनी गईं थीं। विदेशी नौकरी में पैसा था, सुविधाएं थी। लेकिन पूजा को संतुष्टि नहीं मिली थी। नौकरी छोड़ी और भारत लौट आईं। भारत आकर पूजा यादव ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पहले प्रयास में असफल हुईं। फिर दोगुनी मेहनत के साथ दूसरे प्रयास में 174वीं रैंक हासिल की। पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। पूजा यादव की गिनती देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक ऑफिसर्स में की भी जाती है। 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी गुजरात कैडर में ऑफिसर हैं।

पूजा के लिए आईपीएस ऑफिसर बनने का फैसला करना बेहद मुश्किल था। क्योंकि वह अपना कामयाब करियर छोड़कर आ रही थी। पूजा के परिवार ने सपोर्ट किया लेकिन आर्थिक सहयोग कम कर पाए। रिपोर्ट्स बताती हैं कि एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान खर्च निकालने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया। यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। पूजा यादव को भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए दो बार परीक्षा देनी पड़ी। इसके बाद वह आईपीएस अफसर बन पाई। दो बार किए गए प्रयास में उन्होंने काफी कुछ सीखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *