Success Story: 10वीं और 12वीं में फेल होने के बावजूद भी बनीं IAS, जानिए अंजू शर्मा की प्रेरक कहानी

IAS Anju Sharma Success Story: अक्सर यह कहा जाता है कि व्यक्ति को अपनी गलतियों से सीखना चाहिए या असफलताएं ही सफलता की सीढ़ियां होती हैं। आज हम आपके लिए इसी कहावत का उदाहरण लेकर आए हैं। शायद ही आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो इन जीवन सिद्धांतों से कुछ निकालते हैं और गहरे उतरकर जीवन में सफल होते हैं। ऐसी ही एक कहानी है अंजू शर्मा कि जिन्होंने अपनी असफलताओं से सीख लेते हुए यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। आईएएस अंजू शर्मा के 10वीं और 12वीं में कम नंबर आए थे। लेकिन इससे वह घबराईं नहीं और अपनी मेहनत को दोगुना करके यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी।

आईएएस अंजू शर्मा का जन्म 1969 में राजस्थान में हुआ था। वह 1991 बैच की गुजरात कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं। स्कूल में फेल हो जाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी थी और डबल मेहनत करके देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली थी। इस सरकारी नौकरी में उन्हें कई दशक बीत चुके हैं। अंजू शर्मा पढ़ाई में होशियार थीं लेकिन हड़बड़ाहट की वजह से परीक्षा में उनसे गड़बड़ हो जाती थी। वह 10वीं प्री बोर्ड परीक्षा में केमिस्ट्री विषय में फेल हो गई थीं। फिर 12वीं में भी उन्हें उसी दौर से गुजरना पड़ा था। इंटरमीडिएट में वह इकोनॉमिक्स विषय में बेशक फेल हो गई थीं लेकिन बाकी सभी विषयों में उन्हें डिस्टिंक्शन हासिल हुई थी। हालांकि इस सबके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।

उस कठिन दौर में, उनकी मां ने उन्‍हें सांत्वना दी और प्रेरित करती रही। वे बताती है कि इस समय उन्‍होंने सबक भी सीखा कि पढ़ाई के लिए आखिरी समय पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। बस इसके बाद उन्‍होंने कॉलेज में पहले से ही तैयारी शुरू कर दी और अपने कॉलेज में स्वर्ण पदक विजेता बनीं। आपको बता दें कि उन्होंने जयपुर से बीएससी और एमबीए पूरा किया। इसी रणनीति के तहत उन्‍होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास की ली। उन्होंने सिलेबस पहले से ही पूरा कर लिया था और इस तरह वे आईएएस टॉपर्स की सूची में शामिल हो गईं। फिलहाल अंजू शर्मा गांधीनगर में सरकारी शिक्षा विभाग सचिवालय में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *