लड़कियों ने स्कूल में लगाए ताले, गुस्से में आईं डीएम टीना डाबी तो बुला ली अधिकारियों की मीटिंग, जानें पूरा मामला
IAS Tina Dabi News, Jaisalmer News: देश बदल रहा है। अब छात्राएं अपने हक और शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हो गई हैं। राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लड़कियों के सरकारी स्कूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां बवाल इतना बढ़ गया कि जैसलमेर की डीएम टीना डाबी को खुद आगे आना पड़ा है। जैसलमेर मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मुलाना में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। इस सरकारी स्कूल में छात्राओं ने शिक्षकों की कमी से परेशान होकर तालाबंदी कर दी थी। साथ ही राज्य सरकार। और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई।
स्कूल पर ताला लगने के बाद शिक्षा विभाग ने भी कार्रवाई की। तुरंत 2 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। तब छात्राओं ने धरना बंद किया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ चुका था। अब सवाल उठा कि सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं की पढ़ाई 2 शिक्षकों के भरोसे थी। उस पर भी वहां एक भी लेडी टीचर नहीं है। सोशल मीडिया पर बात बढ़ी तो जिला कलेक्टर टीना डाबी तक भी चिंगारी पहुंची। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है या जिन गर्ल्स स्कूल में एक भी लेडी टीचर नहीं है, उन सबकी लिस्ट मांगी है। टीना डाबी बालिका शिक्षा को लेकर एक्शन मोड पर आ चुकी हैं। विभाग सभी गर्ल्स स्कूलों में लेडीज टीचर लगाने की तैयारी में है। जैसलमेर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने जिले में नारी सशक्तिकरण के लिए जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस दौरान नारी सशक्तिकरण को लेकर शहर से सरहद तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसके अलावा भी वह जिले में होने वाले अन्य कार्यक्रमों को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं।