रिक्शा वाले के बेटे की IAS बनने की बेमिसाल कहानी, अब थिएटर में दिखेगी फिल्मी स्टोरी

IAS Govind Jaiswal Success Story: आईएएस अफसर बनना आसान नहीं है, इसके लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है। आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अफसर की बात कर रहे हैं जिन्होंने खूब मेहनत की और अपना लक्ष्य पूरा किया। हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर गोविंद जायसवाल की, जो अब एक आईएएस अधिकारी हैं, जो कभी एक साधारण आदमी थे। इन दिनों उनकी जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने ना सिर्फ यूपीएससी क्लियर किया बल्कि लोगों को भी इतना मोटिवेट किया कि उनपर एक फिल्म आ रही है। इस फिल्म का नाम अब दिल्ली दूर नहीं है। यह फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होगी।

गोविंद जायसवाल के पिता एक रिक्शा कंपनी के मालिक थे और उनके पास 35 रिक्शा थे। गोविंद की मां ब्रेन हैमरेज का शिकार हो गई थीं। पत्नी के इलाज में उनके ज्यादातर रिक्शा बिक गए और वह गरीब हो गए। जब गोविंद 7वीं कक्षा में थे, तभी उनकी मां की मौत हो गई थी। तब तक उनके पिता, गोविंद और अपनी बेटियों के साथ काशी के अलईपुरा में 10/12 की एक कोठरी में शिफ्ट हो गए थे। गोविंद का परिवार दो वक्त की रोटी का भी बड़ी मुश्किल से गुजारा कर पाता था। यहां तक कि नहाने-धोने से लेकर खाने-पीने तक का सारा काम इसी छोटी से घर में करना पड़ता था। हालांकि, ऐसी परिस्थिति में रहने के बाद भी गोविंद नें शुरू से पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया था।

घर की आर्थिक स्थिति के खराब होने के कारण गोविंद ने अपनी पढाई और किताबों का खर्च निकालने के लिए कक्षा 8वीं में ही अपने से छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था। गोविंद अपने स्कूल के टॉपर रह चुके थे। उसके बाद उन्होंने वाराणसी में हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज से मैथ में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद गोविंद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली आ गए थे। गोविंद की पढ़ाई के लिए उनके पिता ने काफी संघर्ष किया है। गोविंद को रुपये भेजने के लिए उनके पिता कई बार खाना नहीं खाते थे। उन्होंने अपने घाव का इलाज तक नहीं करवाया था।

2007 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में 48वीं रैंक हासिल की थी। फिलहाल वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं। IAS गोविंद जायसवाल की कहानी पर बनी इस फिल्म का नाम ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ है। इस फिल्म में गोविंद जायसवाल का किरदार इमरान जाहिद निभाएंगे। एक छोटे शहर के गरीब परिवार का लड़का दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी करके IAS Topper कैसे बनता है इस फिल्म में दिखाया जाएगा। यह फिल्म थिएटर में 12 मई 2023 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *