जब महिला IAS ने लाल साड़ी में किया रैंप वॉक, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल

IAS Sonal Goel viral video: आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां आम पब्लिक से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज तक धमाल मचाते नजर आते हैं। यहां कभी रातों रात वायरल हुआ किसी का वीडियो अगले ही पल उस शख्स को सभी की नजरों में ले आता है, तो कभी एक तस्वीर सारी सुर्खियां बटोर लेती है। इसी तरह एक वीडियो इंटरनेट पर कल देर शाम से खूब वायरल हो रहा है। जिसमे देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में सोनल गोयल लाल साड़ी में रैंप वॉक करती हुई नजर आई। फैशन इवेंट का उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आईएएस सोनल गोयल ने अपने अकाउंट्स पर एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर की हैं। यह फैशन इवेंट IASOWA टीम और मिस शाइना एनसी ने आयोजित करवाया था (Fashion Event)। इसका नाम ‘Walk For A Cause’ रखा गया था और इससे जमा हुई धनराशि का इस्तेमाल कैंसर मरीजों के इलाज में किया जाएगा। वीडियो शेयर करने के कुछ ही समय में इस पर हजारों लाइक्स आ चुके थे। बता दे, आईएएस सोनल गोयल 2008 बैच की अफसर हैं। उनका जन्म हरियाणा के पानीपत में हुआ था और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से। सीएस की पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया था। सोनल गोयल ने बतौर कंपनी सचिव एक फर्म में नौकरी भी की थी। गोयल अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *