कौन होगा यूपी का अगला DGP! कई खूंखार अपराधियों का एनकाउंटर करने वाले इस IPS पर टिकीं सबकी निगाहें
DGP of Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश को जल्द ही नया डीजीपी मिलने जा रहा है। फिलहाल कार्यवाहक DGP के तौर पर डीएस चौहान अपनी सेवा दे रहे हैं। इनका कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। नए डीजीपी के तौर पर कई दावेदारों के नाम निकल कर सामने आ रहे हैं। उसमें आईपीएस आनंद कुमार, आईपीएस विजय कुमार और आईपीएस शफी अहसान रिजवी शामिल हैं। हालांकि, 1988 बैच के IPS आनंद कुमार का नाम तय माना जा रहा है, क्योंकि आनंद कुमार का करियर बेदाग रहा है, वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली पसंद भी हैं।
बता दें कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस आनंद अप्रैल 2024 में रिटायर होंगे। आईपीएस आनंद ने यूपी की जेलों को सुधारने में बड़े पैमाने पर काम किया है। वर्तमान सरकार में लंबे समय तक एडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर रहते हुए कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में इनकी अहम भूमिका रही है। बता दें कि पिछले 9 महीने से प्रदेश की कानून व्यवस्था कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान के भरोसे है। 31 मार्च का उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में प्रदेश की 24 करोड़ जनता को स्थाई पुलिस मुखिया का इंतजार है।
जैसे-जैसे मार्च महीने का एक-एक दिन बीत रहा है यूपी सरकार भी डीजीपी की नियुक्ति की कवायद तेज कर दी है। सरकार नए नामों के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है। आईपीएस आनंद कुमार का नाम सबसे आगे इसलिए माना जा रहा है कि वह लंबे अर्से से महानिदेशक (कारागार) के पद पर तैनात है। आनंद कुमार ने अपने पद पर रहते हुए कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्हें बेहद तेज तर्रार पुलिस अफसर माना जा रहा है। विभिन्न जिलों में कप्तान रहते हुए उन्होंने कई अपराधियों का खात्मा करने का काम भी बखूबी कर रखा है।