पंजाब: एक करोड़ रिश्वत लेने का केस दर्ज कराया तो IPS ने महिला को जड़े थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

IPS Ashish Kapoor Viral Video: पंजाब के सस्पेंडेड एआईजी आशीष कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आईपीएस अधिकारी आशीष कपूर एक महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर रहा है। खबरों के मुताबिक महिला का गुनाह यह है कि उसने आईपीएएस अधिकारी के खिलाफ उगाही का मामला दर्ज कराया था। आईपीएस इस पर भड़क गया और उसे बुलाकर बुरी तरह पीटा। ये 2018 का वीडियो है, जो जीरकपुर थाने का है। कोर्ट ने विजीलेंस अधिकारी से वीडियो की पुष्टि करवाई।

जानकारी के अनुसार, एआईजी आशीष कपूर 2016 में सेंट्रल जेल अमृतसर में अधीक्षक पद पर तैनात थे। कुरुक्षेत्र की पूनम राजन से परिचित हुए थे, जो किसी मामले में जेल में न्यायिक रिमांड पर थीं। पूनम राजन अपनी मां प्रेम लता, भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति के साथ जीरकपुर के एक थाने में एक मामले में पुलिस रिमांड में थी। आरोप है कि तब आशीष कपूर थाने गए और कथित तौर पर राजन की मां प्रेम लता को आश्वस्त किया कि वह अदालत से उनकी जमानत और बरी करने की व्यवस्था करेंगे।

आरोप है कि उन्हें इस काम के लिए एक करोड़ रुपये कि रिश्वत मिली। यह रिश्वत विभिन्न चेकों से दी गई। इन चेकों पर प्रेमलता के हस्ताक्षर थे। इन चेकों को आशीष कपूर ने अपने जानने वाले विभिन्न व्यक्तियों के अकाउंट में जमा कराए। वीडियो वायरल होने के बाद सियासत बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा- एक महिला ने पुलिस पर धनउगाही का मामला दर्ज कराया तो IPS साहब भड़क उठे और महिला को कई थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि मारने वाले पंजाब कैडर के IPS आशीष कपूर हैं। BJP और AAP, दोनों में होड़ लगी है कि किसके शासन में पुलिस अपराधियों की सेवा और शरीफों को प्रताड़ित ठीक से करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *